ADD YOUR BEST EMAIL

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Sunday 7 August 2016

beauty tips for working women in hindi

hello everyone welcome to my blog  this is best beauty ways  working for indian womens


1. ब्लशर की लेयर Blusher Layering Mistake

ब्लशर आपके चेहरे को डिफाइन करता है, लेकिन जरूरत से अधिक ब्लशर लगाने या सही ढंग से ब्लेंड न करने के कारण यह आपकी उम्र को बढ़ा देता  है | पीच,पिंक, गोल्डन या ब्राउन शेड्स में से आपकी स्किन के साथ कौन सा शेड सबसे अधिक फबेगा, यह जानना भी जरूरी है |
अगर ब्लशर अधिक लग गया है, तो अपने चीक्स पर ब्रश की सहायता से लूज क्लीन पाउडर ब्लश लगाएं | अगर यह काम न करे, तो थोड़ा ट्रांसलूसेंट पाउडर मिलाकर ब्रश करें | दरअसल, ब्लशर और ट्रांसल्लूसेंट पाउडर मिल जाने से म्यूट कलर बन जायेगा, जिससे गाल अधिक रेड नजर नही आएंगे |

2. डार्क आई मेकअप Dark Eye Makeup Mistake

रात की पार्टी के लिए स्मोकी आई लुक सबसे अधिक पसंद किया जाता है, लेकिन डार्क मेकअप आपकी आंखों को छोटा कर देता है | यह आंखों के चारों तरफ के पार्ट को ब्लैक कर देता है, जिससे आॉखों के अंदर का वाइट पार्ट दिखाई नही देता और आंखें छोटी लगने लगती हैं |
लोगों को लगता है कि स्मोकी आई लुक ब्लैक शैडो से ही पाया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है | आप इसकी जगह ग्रे और ब्लू शेड भी चुन सकती हैं | सबसे पहले अपनी निचली और ऊपरी पलकों पर ब्लैक लाइनर लगाएं | अब पलकों पर ग्रे शैडो लगाएं और एक पतले आइलाइनर ब्रश से पलकों पर फैलाएं | अच्छी तरह ब्लेंड करें ताकि लाइन नजर न आए | अब भीतरी कोनों पर वाइट शिमरी शैडो लगाए |

3. हेयर कलर Hair Coloring Mistake

एक बात का ध्यान रखें कि जिस तरह हेयर का कलर मॉडल, एक्ट्रेस या आपके किसी कलीग के बालों पर नजर आ रहा है, जरूरी नहीं कि वह कलर आपके बालों पर भी उतना ही अच्छा लगे | दरअसल, हर किसी के बालों का टेक्सचर अलग होता है | इसलिए हेयर कलर चुनते समय हेयर टेक्सचर को जरूर ध्यान में रखें | इसमें प्रोफेशनल आपकी मदद बखूबी कर सकते हैं | वह आपके बालों को देखने के बाद आपको सही कलर की जानकारी दे देंगे |

4. अधिक फाउंडेशन Applying Heavy Foundation

कभी-कभी जल्दबाजी में ज्यादा फाउंडेशन लग जाता है | सूखने पर पता चलता है ढेर सारे फाउंडेशन से आपका चेहरा केकी लग रहा है | अगर आपका फेस ड्राई है, तो पाउडर फाउंडेशन का यूज न करें | बजाय इसके लिक्विड या क्रीमी फार्मूला प्रयोग करें | मिक्स स्किन के लिए क्रीम टू पाउडर फाउंडेशन का प्रयोग करें |
फाउंडेशन अधिक लगने पर साफ गीला स्पॉन्ज लें और ऊपर से नीचे की दिशा में आहिस्ता से चेहरे पर फेरें | हाथ बराबर से चलाएं फिर एक टिश्यू पेपर को चेहरे पर रखकर हल्का सा दबाएं | एक्स्ट्रा फाउंडेशन क्लीन हो जाएगा
 |

 How To Make Hair Removal Wax At Home In Hindi

इन दिनों ज्यादातर लड़कियां (महिलायें) अपने शरीर के अनचाहे बालों को निकालने के लिए वैक्सिंग का इस्तेमाल करती है | हालाकि वैक्सिंग कराना कष्टकारी होता है लेकिन यदि सही तरीके से किया जाय तो यह कष्ट काफी हद्द तक कम हो सकता है | इसलिए यह वैक्सिंग करने वाले पर depend करता है कि वह कितना Expert है |

लेकिन यदि आप खुद घर पर ही वैक्सिंग करना चाहें तो बाजार में उपलब्ध वक्सिंग मैटेरियल से ऐसा कर सकती है | और यदि आप चाहे तो खुद ही घर पर वक्सिंग तैयार कर कर सकती है जो कि बेहतर हो और आपको सूट भी करे | इसलिए हम यहाँ पर आपको वैक्सिंग घर पर तैयार करने का तरीका बता रहें है –

वैक्सिंग क्या है  : वैक्सिंग करने से शरीर के अनचाहे बालों से छुटकारा पाया जाता है | ऐसा करने से बाल पहले से कम और मुलायम आते हैं | वैक्स दो प्रकार की होती है।

1. हॉट वैक्स

हॉट वैक्स को सीधे आग पर रखकर गर्म किया जाता है शरीर के नाजुक अंगों पर इस्तेमाल किया जाता है जैसे- चेहरे, गर्दन व गालों पर।

हॉट वैक्स करने तरीका

वैक्स को आग पर गर्म करें। जिस जगह वैक्सिंग करनी है उस जगह Talcum Powder लगाएं जिस दिशा में बाल उग रहे हैं उससे विपरीत दिशा में Wax लगा दें Skin को कस कर पकड़ें और धीरे-धीरे बालों की दिशा में Wax निकाल दें। नीचे का वीडियो भी देखें 

2. कोल्ड वैक्स

कोल्ड वैक्स बांहों, टांगों और बगलों के लिए suitable है | जिस जगह बाल हटाना है उसी जगह वैक्स लगा लें और पट्टी चिपका कर उल्टी दिशा में कस कर खींचे।

कोल्ड वेक्स बनाने का तरीका

1/2 कप चीनी, 1/2 कप पानी, 11/2 कप सिट्रिक एसिड या नींबू, एक चम्मच ग्लिसरीन।
विधि : चीनी और पानी की चाशनी बना लें फिर Citric Acid डाल दें फिर गाढ़ा होने पर उतार दें फिर एक चम्मच ग्लिसरीन डॉल दें। Wax करने के बाद पाँच मिनट Cold Cream से मालिश करें।
Powered by Blogger.

 

© 2013 beauty tips in hindi . All rights resevered. Designed by Templateism

Back To Top